Hindi, asked by udaypratapsingh15477, 9 months ago

बदलू के गुस्से का कारण था-

(1 Point)​

Answers

Answered by shmradul1412
1

Answer:

बदलती संस्क्रति

Explanation:

बहुत बहुत परेशान था नए जमाने ने मजदूरों के हाथ पैर काट दिए हैं

Answered by hemakumar0116
0

Answer: मशीनी युग के कारण उसका सारा व्यवसाय चौपट हो गया। उसने इस लाख की चूड़ियों के अलावा कभी और कुछ सीखा ही नहीं था।

Explanation:

मशीनी युग के कारण उसका सारा व्यवसाय चौपट हो गया। उसने इस लाख की चूड़ियों के अलावा कभी और कुछ सीखा ही नहीं था। जिसके कारण वह बेरोज़गार हो गया

दलू को किसी बात से चिढ़ थी तो काँच की चूड़ियों से' और बदलू स्वयं कहता है - जो सुंदरता काँच की चूड़ियों में होती है लाख में कहाँ संभव है?'' ये पंक्तियाँ बदलू की दो प्रकार की मनोदशाओं को सामने लाती हैं। दूसरी पंक्ति में उसके मन की पीड़ा है। उसमें व्यंग्य भी है।बेलन पर चढ़ी चूड़ियाँ बदलू को कैसी लगती थी? बदलू मनिहार था। चूड़ियाँ बनाना उसका पैतृक पेशा था और वास्तव में वह बहुत ही सुंदर चूड़ियाँ बनाता था। उसकी बनाई हुई चूड़ियों की खपत भी बहुत थी

#SPJ3

Similar questions