बड़े-बुजुर्गों के प्रति घटते सम्मान के बारे में चर्चा कीजिए।
Answers
Explanation:
बुजुर्ग :
वो लोग जिन्हें हम परिभाषित नहीं कर सकते ।
हमसे कई गुना अनुभवी लोग ।
आदर एवं सम्मान के पात्र ।
जी हाँ !! आदर के योग्य । आज कल हम सब इतने पथर दिल हो गए है की हम उन्हें दया एवम् करुणा के भाव से देखते है जबकि वे हमसे वात्सल्य प्रेम की भावना रखते है ।
एक साधारण सा उदहारण -
एक बेटा अपने वृद्ध पिता या माता को वृद्ध आश्रम में छोड़ कर आता है ।
क्यों ??
=> क्योंकि अब वो घर उनके लिए छोटा हो गया है ।
पर वो अपने भविष्य के बारे में क्यों नहीं सोचता ।
क्या उसके बच्चे उसके साथ ऐसा नहीं करेंगे ।
इसका जवाब वह खुद भी जानता है ।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आखिर इन सबके पीछे क्या कारण है ?
=> हमारे घटते संस्कार ।
हमारे संस्कार दिन प्रति दिन घटते जा रहे है ।
याद रखिये
अगर प्राण जाते है तो मानव मरता है
लेकिन अगर संस्कार जाते है तो मानवता मरती है ।
plz mark it brainlliest answer