Hindi, asked by psuchithikakumansa, 1 year ago

बड़े भाई छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

NCERT Class 10th:स्पर्श भाग-2 हिंदी पाठ 10- बड़े भाई साहब

Answers

Answered by shishir303
7

बड़े भाईसाहब छोटे भाई से हमेशा यही पूछते रहते थे कि कहाँ थे? जब भी छोटा भाई कहीं से आता तो सबसे पहले बड़े भाई साहब छोटे भाई से यही पूछते हैं कि कहां थे?

बड़े भाई साहब कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एक कहानी है. जिसमें बड़े भाई और छोटे भाई के संबंधों के वर्णन किया गया है। बड़े भाई साहब हमेशा अपने छोटे भाई के प्रति चिंतित रहते थे। वे भले ही पढ़ाई में अच्छे नही थे लेकिन अपने छोटे भाई की पढ़ाई की बड़ी चिंता रहती थी। छोटे भाई को पढ़ाई के लिए टोकते रहते थे।

Answered by yuvrajjuneja62
2

Answer:

बड़े भाई छोटे भाई से हर समय एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? उसके बाद वे उसे उपदेश देने लगते थे।

Similar questions