Hindi, asked by rudrapratap9122, 8 months ago

ईमानदारी सर्वोत्तम नीति पर निबंध लिखें ​

Answers

Answered by hyperfoxx007
1

Answer:

how to use Hindi key board

Answered by rama110yadav
1

Answer:

“ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है” बेंजामिन फ्रेंकलिन द्वारा कही गयी इस बात को हमने अपने स्कूल के दिनों में कहानी की शिक्षा के रूप में भी तो पढ़ा है ना, ‘ऑनेस्टी इस दी बेस्ट पॉलिसी’ अर्थात ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। इस मोरल से जुड़ी कहानियां आपको आज भी याद होंगी। लेकिन क्या हमें उन कहानियों के साथ-साथ ये सन्देश भी याद है कि हर शख्स को ईमानदार होना चाहिए क्योंकि ईमानदारी का कोई विकल्प हो ही नहीं सकता।

समय चाहे आज का हो या पहले का, ईमानदारी का महत्व और ज़रूरत तब भी उतनी ही थी जितनी आज है। आज भले ही ये माना और कहा जाता हो कि ईमानदार होना आसान बात नहीं है, ईमानदार व्यक्ति को कोई सुकून से नहीं रहने देता। लेकिन ये हम सब जानते हैं कि जितना सुकून ईमानदार होने में मिलता है उतना किसी और स्थिति में नहीं मिल सकता।

ईमानदार होने का अर्थ है सच्चा होना। सम्बन्ध जिस भी प्रकार का हो, उसमें स्पष्ट और पारदर्शी होना ही ईमानदारी है। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसे गुणों की, जो ईमानदारी के साथ खुद-ब-खुद चले आते हैं। जिनके फलस्वरूप हर सम्बन्ध मजबूत होता चला जाता है और ये यकीन पुख़्ता हो जाता है कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है।

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है ...

ईमानदारी यानि सच्चाई – जीवन के हर मोड़ पर आपकी अपेक्षा यही रहती हैं ना, कि आपके आसपास मौजूद लोग आपके प्रति सच्चे हो। आपके साथ छल करने के बजाये आपके गुणों को सराहे और आपकी कमियों के बारे में सच्चाई के साथ सतर्क करते रहें।

लेकिन जब आप अपने आसपास मौजूद माहौल में ऐसे सच्चे और ईमानदार लोगों की कमी महसूस करते हैं तो थोड़ी निराशा भी महसूस करते ही होंगे। दरअसल ईमानदारी और सच्चाई एक ही बात है। बस फर्क इतना है कि ईमानदारी शब्द को अक्सर फर्ज़ से जोड़कर देखा जाता है और सच्चाई को रिश्तों से जोड़कर देखा-समझा जाता रहा है।

hope it helps...

mark it as brainliest answer

Similar questions