CBSE BOARD X, asked by furiouslegend9632, 3 months ago

बड़े भाई की डांट सुनकर लेखक की क्या दशा होती थी ? पाठ: बड़े भाईसाहब के आधार पर बताएं।​

Answers

Answered by AkashMathematics
3

भाई साहब की डाँट सुनकर लेखक को क्या लगता था?

Answer: लेखक हर समय अपने खेलकूद, सैरसपाटे में मस्त रहता और बड़े भाई से डाँट खाता था परन्तु फिर भी खेलकूद नहीं छोड़ता था। जैसे संकटों में फँसकर भी मनुष्य अपनी मोहमाया नहीं छोड़ता है उसी प्रकार छोटा भाई खेलकूद को नहीं छोड़ता था।

  • Hope it helps
Answered by shyam19548
0

Answer:

बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब को हमेशा पढ़ाई के लिए परिश्रम की सलाह देते थे। उनके अनुसार एक बार कक्षा में अव्वल आने का तात्पर्य यह नहीं कि हर बार वह ही अव्वल आए। घमंड और जल्दबाजी न करते हुए उसे अपनी नींव मजबूती की ओर ध्यान देना चाहिए। अत: पढ़ाई के लिए सतत अध्ययन, खेल कूद से ध्यान हटाना तथा मन की इच्छाओं को दबाना आदि सलाह वे समय-समय पर देते रहते थे।

Similar questions