Hindi, asked by parthu3498, 11 months ago

बड़े भाई को जन्मदिन पर उपहार देने के लिए धन्यवाद पत्र क्लास 4

Answers

Answered by kirtisingh01
48

Answer:

Explanation:

   प्रिय रोहन,

      तुम्हें जन्म-दिन का स्मरण रहा, कितनी अच्छी बात रही और उससे भी अच्छी बात यह रही कि तुमने पारकर पेन जैसा उपहार मुझे भेंट किया, जिससे मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मैं जब-जब लिखूँगा, जो कुछ भी लिखूँगा, मेरा हदय तुम्हें धन्यवाद अदा करता हु। तम्हें जानकर प्रसन्नता होगी कि यहाँ घर पर एक भी कलम नहीं था, जब तुम्हारा पारकर आया। इस स्वर्णिम उपहार की मुझे बेहद आवश्यकता थी, मैं इसे चाहता था अतः सद्इच्छा के साथ मैंने स्वीकार किया। इसे तुम जैसी अभिन्न मित्र ही मेरे पास स्वेच्छा से भेज सकती थी ।माँ को कहना कि उन्हें आये हुए काफी अरसा बीत गया है। हमारे लिए यह आश्चर्य की बात होगी अगर वह हमें भूल जाती है।

प्रिय भाई

मनोज।

Answered by bhaskarkant2007
14

sorry I did

jijdohdookcvvjjkkkkllkl

Similar questions