Hindi, asked by virajchodankar, 8 months ago

बड़े भाई के मुँह से कड़वी बातें सुनकर लालबिहारी पर क्या बीती​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ बड़े भाई के मुँह से कड़वी बातें सुनकर लालबिहारी पर क्या बीती​ ?

➲ बड़े भाई के मुँह से कड़वी बातें सुनकर लाल बिहारी को बड़ी ग्लानि हुई। वह अपने बड़े भाई का बड़ा आदर सम्मान करता था। उसके बड़े भाई श्रीकांत का भी उस पर हार्दिक स्नेह था। उसके बड़े भाई ने कभी भी उसे डांटा नहीं था और उसका बेहद ख्याल रखते थेष इसलिए जब लाल बिहारी के बड़े भाई श्रीकंठ ने उसे घर से निकल जाने के लिए कहा तो लाल बिहारी को बेहद धक्का लगा। ऐसी कड़वं बातें सुनकर उसे बड़ी ग्लानि हुई। वो फूट-फूट कर रोने लगा। उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा था कि उसने अपनी भाभी के साथ खराब व्यवहार क्यों किया जो बात इतनी बढ़ी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

लाल बिहारी सिंह के विषय में आप क्या सोचते हैं?

https://brainly.in/question/23571992

सम्मिलित कुटुंब के संबंध में श्रीकंठ सिंह और उनकी पत्नी के विचारों का अंतर स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/16856049

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions