बड़े भाई के पुत्र के जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए अपने परम मित्र को पत्र लिखिए।
Please Help
Answers
बड़े भाई के पुत्र के जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए अपने परम मित्र को पत्र लिखिए।
वर्मा हॉउस ,
विकास नगर, शिमला ,
दूरभाष : 9810443685
दिनांक : 20.07.2021
प्रिय निशा,
हेल्लो निशा , तुम्हारा पत्र मिला । यह जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि तुम्हारी परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं । अब तो तुम्हारी शीतकाल की छुट्टियाँ शुरू हो गई है । पत्र में मैं तुम्हें बड़े भाई के पुत्र के जन्मदिन पर आमंत्रित करना चाहती हूँ | मैं इस खुशी के अवसर में चाहती हूँ कि तुम इस अवसर पर उपस्थित हो | तुम्हें अपने पूरे परिवार के साथ जरुर आना है |
बहुत समय के बाद मुझे भी तुमसे मिलकर हार्दिक खुशी होगी । हम बहुत समय से मिले भी नहीं है मिलना भी हो जाएगा | मुझे पूर्ण आशा है कि मेरा पत्र पाते ही तुम अपनी तैयारी प्रारंभ कर दोगी । यात्रा का दिन एवं तिथि तय होने पर दूरभाष द्वारा सूचित करना ताकि मैं तुम्हें लेने आ सकूँ ।
तुम्हारी प्रिय सखी
दीपिका |