Hindi, asked by Siddharthbahlwal, 1 year ago

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
61

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

नमस्ते बड़े भाई  ,  

             नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है आपकी |  एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है| आज मैं आपको  इस पत्र के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम सूचना देना चाहता हूँ | मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है , मैं कक्षा में प्रथम आया हूँ | आपके बताए हुई बातों के कारण आज में प्रथम आया हूँ |  आपकी बाते मुझे बहुत सहायता देती है |  

माता-पिता जी भी बहुत खुश है मेरी परीक्षा के परिणाम से | हम जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |  

आपका छोटा भाई,  

रमन|

Answered by Priatouri
18

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र

Explanation:

आर 45    

पश्चिम विहार

नई दिल्ली - 1100001

सादर नमन भैय्या ,  

मैं यहाँ छात्रावास में कुशल मंगल हूँ | आशा करती हूँ आप भी ठीक होंगे| यह पत्र मैं आपको अपनी परीक्षा के परिणाम बताने के लिए लिख रही हूँ | आपको ये सुन कर अत्यंत खुशी होगी कि मैंने इस बार की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है |माता-पिताजी मेरे परिणाम से बहुत खुश है मैं कामना करती हूँ कि मैं आपकी आशाओं पर खरी उतरी हूँ आप मुझे अपने विचार पत्र में लिख कर भेजना |

आपकी छोटी बहन,  

रिया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions