Hindi, asked by Siddharthbahlwal, 10 months ago

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
61

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र लिखिए

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

नमस्ते बड़े भाई  ,  

             नमस्ते बड़े भाई , मैं यहाँ छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है आपकी |  एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है| आज मैं आपको  इस पत्र के माध्यम से अपने परीक्षा परिणाम सूचना देना चाहता हूँ | मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है , मैं कक्षा में प्रथम आया हूँ | आपके बताए हुई बातों के कारण आज में प्रथम आया हूँ |  आपकी बाते मुझे बहुत सहायता देती है |  

माता-पिता जी भी बहुत खुश है मेरी परीक्षा के परिणाम से | हम जल्दी मिलेंगे अपना ख्याल रखना |  

आपका छोटा भाई,  

रमन|

Answered by Priatouri
18

बड़े भाई को परीक्षा परिणाम सूचना देते हुए पत्र

Explanation:

आर 45    

पश्चिम विहार

नई दिल्ली - 1100001

सादर नमन भैय्या ,  

मैं यहाँ छात्रावास में कुशल मंगल हूँ | आशा करती हूँ आप भी ठीक होंगे| यह पत्र मैं आपको अपनी परीक्षा के परिणाम बताने के लिए लिख रही हूँ | आपको ये सुन कर अत्यंत खुशी होगी कि मैंने इस बार की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है |माता-पिताजी मेरे परिणाम से बहुत खुश है मैं कामना करती हूँ कि मैं आपकी आशाओं पर खरी उतरी हूँ आप मुझे अपने विचार पत्र में लिख कर भेजना |

आपकी छोटी बहन,  

रिया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions