बड़े भाई ने आपके जन्मदिन पर उपहार भेजा है, उन्हें धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए |
Answers
Explanation:
1/ 73,
सुरेंद्र नगर,
अलीगढ़
दिनांक : 5-1- 2021
प्रिय सखी,
ढेर सारा प्यार
तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने यह लिखा था कि तुमने मेरे लिए एक उपहार भेजा है,वह उपहार कल ही मुझे मिला। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें मेरी पसंद का कितना ध्यान रहता है। तुम्हारे द्वारा भेजी गई सुंदर-सी घड़ी मुझे बहुत पसंद आई। मेरे जन्मदिन पर तुम नहीं आई लेकिन जन्मदिन का उपहार भेजना नहीं भूली और वह भी इतना सुंदर! यह घड़ी मेरे लिए बहुत उपयोगी है। मेरी परीक्षा नजदीक है। कलाई पर बंधी यह घड़ी मुझे समय की कीमत बताती रहेगी और मेरा पढ़ाई में मन लगा रहेगा। मैं कैसे भूल सकती हूं कि तुम मेरे जन्मदिन पर आना तो चाहती थी लेकिन महामारी के फैलने के कारण तुम मेरी खुशियों में शरीक नहीं हो सकी। यह जानकर कि तुमने न सिर्फ अपने स्वास्थ्य की बल्कि दूसरों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा। यह जानकर बहुत अच्छा लगा। यह तुम्हारी अच्छी सोच का परिचायक है इससे हमारी तुम्हारी दोस्ती और गहरी हो गई। एक बार पुनः तुम्हें धन्यवाद।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और परिवार के अन्य सदस्यों का मेरा उचित अभिवादन।
शेष मिलने पर
तुम्हारी अभिन्न सहेली
कृति