Hindi, asked by prashant9015795, 10 months ago

बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन की समझ जिसे आती है​

Answers

Answered by shubhamkumarsingh184
31

Ans:- बड़े भाई साहेब के अनुसार किताबी ज्ञान जीवन की समझ पाने के लिए काफी नहीं है। जीवन के अच्छे और बुरे अनुभव इस ज्ञान को पुख्ता करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। बड़े भाई ने अपने बुजुर्गों को गौर से देखा और समझा है। वह उनके व्यावहारिक ज्ञान से बहुत प्रभावित है। व्यावहारिक ज्ञान एक तरह से किताबी ज्ञान के पूरक की तरह काम करता है।

hope it helps you

Thanks

Jay Hind

Answered by XxMissPaglixX
12

Answer♡:-

बड़े भाई साहब के अनुसार जीवन की समाज केवल किताबी ज्ञान से नहीं आती बल्कि अनुभव से आती है इसके लिए उन्होंने अम्मा दादा वह हेड मास्टर की मां के उदाहरण भी दिए हैं कि वे पढ़े लिखे ना होने पर भी हर समस्या का समाधान आया आसानी से कर लेते हैं अनुभवी व्यक्ति को जीवन की समझ होती है वह हर परिस्थिति में अपने को ढालने की समझता रखते हैं ।

It may help you

♡Thank you♡

Similar questions