Hindi, asked by khanmubbashir1234, 7 months ago

(२) बड़े भाई साहब की सबसे बड़ी इच्छा क्या थी? और वे उसे कैसे पूरा करते थे ch base bhai hindi​

Answers

Answered by vaibhavsharma8505
6

Answer:

बड़े भाई साहब की यह इच्छा थी कि कि वह अपने छोटे भाई के सामने आदर्श होकर प्रस्तुत रहे और उससे अच्छी अच्छी सीख दें ताकि वह आगे जाकर अपना उज्जवल भविष्य बना सके और अपना पढ़ाई में भी ध्यान लगाएं और किसी के व्यर्थ कामों में अपना ध्यान ना लगे और साथ-साथ बड़े भाई का ध्यान जब बचपन में पढ़ते थे तो उनका ध्यान कभी-कभी खेलकूद में भी लगता था वह टाइम टेबल बनाते थे तो उनका समय उसमें लग नहीं पाता था टाइम टेबल बनाने के बाद में उसे फॉलो नहीं करते थे और साथ ही साथ वह सिर्फ कक्षा दसवीं में तीन बार फेल भी हो गए थे इसीलिए वे अपने छोटे भाई से भी समझाते हैं कि भाई तुम ऐसा मत करना कि तुम भी मेरी तरह फेल हो जाए इसलिए बेटा तुम भी पढ़ाई करा करो

Similar questions