Hindi, asked by kumarisrishty2001, 9 months ago

बड़े भाई साहब पाठ के माध्यम से हमारी शिक्षा पद्धति की कौन सी कमी उजागर हुई है? उदाहरण सहित बताएं ​|

Answers

Answered by bhatiamona
31

बड़े भाई साहब पाठ के माध्यम से हमारी शिक्षा पद्धति की कौन सी कमी उजागर हुई है? उदाहरण सहित बताएं ​|

बड़े भाई साहब पाठ के माध्यम से हमारी शिक्षा पद्धति में शिक्षा की पुरानी पद्धति में बच्चों को रटने की प्रणाली कमी उजागर हुई है|

शिक्षा की पुरानी पद्धति में बच्चों को रटने की प्रणाली को बढ़ावा दिया जाता था| बच्चे प्रश्न को बिना समझे रट्टा लगाते थे | अध्यापक भी स्कूल में उन्हें जैसा किताब में लिखा होता था उसे याद करने को बोलते थे |  बच्चे नया कुछ सीखना नहीं चाहते | जिस तरह अध्यापक बताते है उसी प्रकार याद-याद कर के पढ़ते है और भूल जाते है| किताब में जितना ज्ञान लिखा होता है उतना ही ज्ञान ले पाते है|

मेरे हिसाब से मैं शिक्षा की पुरानी पद्धति को महत्व नहीं दूंगी |  वर्तमान समय में शिक्षा की प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिस में बच्चे को रट्टा लगाने पर जोर देने से अच्छा उसे समझाने के ऊपर जोर देना चाहिए | बच्चों को प्रश्न के पीछे तथ्यों को समझना चाहिए और उन्हें प्रैक्टिकल करके प्रश्नों को समझना चाहिए | प्रश्नों की चित्रों की सहायता  से भी समझाने का प्रयास करना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16431627

3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो  सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी सुनाना।

Similar questions