Hindi, asked by Zapy, 1 year ago

बड़े भाई साहब पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है ?

Answers

Answered by Sparshbansal1234
145

बड़े भाई साहब पाठ से हमे यह संदेश मिलता है कि हमे अपने बड़े और अनुभवी ब्यक्ति का कहा मानना चाहिए क्योंकि जो कार्य हम अभी कर रहे हैं बो बह कार्य पहले ही कर चुके है और उन्हें यह भी पता होता है कि इसका क्या परीणाम क्या निकलेगा।

Answered by sagar31kaneria
110

कहानी बड़े भाई साहब से मुझको यह प्रेरणा मिलती है कि केवल किताबी ज्ञान के माध्यम से हम जीवन में सफल नहीं हो सकते है, जीवन में पढ़ाई का जितना महत्व है उतना ही महत्व खेलों का भी है।

सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े भाई साहब कहानी में जिस तरह से बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का मार्ग दर्शन किया है । वैसे ही हमेशा सबको अपने जीवन में अपने छोटे भाई बहनों का मार्ग दर्शन करना चाहिए।

बड़े जो भी बोलते हैं बहुत कुछ सोच समझकर बोलते हैं। इसलिए हमेशा उनके बातों को मानना चाहिए।

Hope you get your answer!!!

Similar questions