Hindi, asked by dhanasekargomathi, 10 months ago

बड़े भाई साहब
श: प्रश्न 1 से 5 के उत्तर 25 से 30 शब्दों में लिखिए तथा प्रश्न 6 से 9 के उत्तर 50 से 60 शब्द
ए-
1. लेखक टाइम-टेबिल पर अम्ल क्यों नहीं कर पाया?
2.बड़े भाई साहब ने रावण के बारे में क्या बताया ? पाठ के आधार पर लिखिए।
3. “भाई बड़े होकर भी बच्चे थे |"उदाहरण देकर स्पष्ट करें |
14. छोटे भाई की किन्ही दो विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
5. पाठ में आए शिक्षा के तोर-तरीकों कि कमियों को आप उचित मानते हैं या अनुचित ?
स्पष्ट कीजिये।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

कथा नायक की रुचि किन कार्यों में थी?

उत्तर: कथा नायक की रुचि सिर्फ खेलकूद और ऊधम मचाने में थी।

बड़े भाई साहेब छोटे से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब छोटे के कहीं से लौटने पर हमेशा पूछते, “कहाँ थे?”

दूसरी बार पास होने के बाद छोटे के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?

उत्तर: दूसरी बार पास होने के बाद छोटे भाई के मन में बड़े भाई के लिए इज्जत बढ़ गई थी।

बड़े भाई साहेब छोटे से उम्र में कितने बड़े थे और वे किस कक्षा में पढ़ते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब उम्र में पाँच साल बड़े थे। कहानी की शुरुआत में छोटे से तीन कक्षा आगे पढ़ते थे।

बड़े भाई साहेब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?

उत्तर: बड़े भाई साहेब दिमाग को आराम देने के लिए किताब पर कुछ तस्वीरें खींचा करते थे और कभी शब्दों के अजीबोगरीब मेल बनाया करते थे।

Similar questions