Hindi, asked by rajgujjar1533, 2 months ago

बढ़-चढ़कर दावा करने वाले विज्ञापनों से ग्राहकों को होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान दिलाते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by NishuKumari83
11

Answer:

सेवा में

संपादक महोदय

विषयःग्राहकों को होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान दिलाने के लिए

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान पत्र पत्रिकाओं में छपने वाले भ्रामक विज्ञापनों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ. आज हमें दूरदर्शन ,पत्र पत्रिकाओं आदि सभी जगह विभिन्न विज्ञापन देखने को मिलते हैं. कुछ विज्ञापन के माध्यम से हमें नयी - नयी जानकारी मिलती हैं तो कई विज्ञापन ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिनमे आम - जनता को बेवकूफ बनाया जाता हैं इससे भोली भाली जनता और नयी पीढ़ी के युवा भ्रमित हो जाते हैं इन सबके बावजूद सबसे हैरानी की बात है कि ऐसे विज्ञापन देने वाले के खिलाफ कोई कार्यवाही होती हैं .जब की आम - जनता इन विज्ञापनों के चक्कर में आकर अपना समय और धन की बर्बादी करती हैं.

अतः महोदय ,आपके प्रतिष्ठित दैनिक पत्र के माध्यम से मेरा सरकार को अनुरोध है कि वह इस सम्बन्ध में उचित व त्वरित कार्यवाही करें ,जिससे आम जनता ऐसे भ्रामक विज्ञापनों के जाल न फँसे.

सधन्यवाद

भवदीय

क ख ग

Similar questions