बढ़ती गर्मी के होने वाली मुसीबतों की चर्चा करते हुए दो दोस्तों के बीच संवाद लिखिए PLEASE ANS IN HINDI
Answers
Solution :
Samvad helps us to connect with each other . To become better than yesterday . Samvad Lekhan is to test our writing skills and how we contact with each other in our day to day life .
The answer of your Question attached with my answer .
In this Samvad lekhan we have two or three persons for conversation on the current topic .i.e. Harmful effect of summer . This type of Conversation involves Cognitive thinking.
Thanks for Reading!
मुकेश-- सोहन तू बिना छाता या टोपी के घर से बाहर क्यों निकल जाता है।
सोहन-- क्यों? उससे क्या होगा।
मुकेश-- देख नहीं रहा कितनी गर्मी पड़ रही है।
सोहन-- हां, वह तो पड़ी है।
मुकेश-- तुझे तो पहले से ही माइग्रेन है ऊपर से अगर तू बिना सर ढके घूमेगा तो तकलीफ बढ़ेगी तेरी।
सोहन-- हां, सर दर्द शुरू हो गया है।
मुकेश-- रोज़ ठंडा शरबत पीकर निकला कर और साथ में ठंडा नमक चीनी का पानी भी ले लिया कर। इससे गर्मी से तुझे राहत होगी।
सोहन- हां, जरूर। शुक्रिया मेरी इतनी चिंता के लिए।