Hindi, asked by RanabirShome, 1 year ago

बढ़ती हुई महंगाई की समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए किमी देनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by shishir303
0

बढ़ती हुई महंगाई की समस्या पर चिंता प्रकट करते हुए किमी देनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र

                                                                               दिनांक: 22 जनवरी 2020                            

सेवा में,

संपादक महोदय,

जयभारत टाइम्स,

दिल्ली

माननीय संपादक महोदय,

                           मैं ‘जयभारत टाइम्स’ का नियमित पाठक हूँ। मैं देश में निरंतर बढ़ती जा रही महंगाई पर बेहद चिंतित हूँ। आम आदमी का इस मंहगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है। मुझे अपने देश की सरकार की नीतियां समझ नही आतीं हैं, क्योंकि अगर सरकार की नीतियां सही होती हैं, तो महंगाई इस कदर बेतहाशा नही बढ़ती। सरकार आम जनजीवन की जरूरत की वस्तुओं की कीमत पर रोक लगाने के मोर्चे पर विफल रही है। सरकारा को अपनी नीतियों को सही रूप से लागू करके महंगाई पर नियंत्रण लगाना बेहद आवश्यक है, नही तो आम आदमी इस महंगाई से की मार से कहीं का नही रहेगा।

धन्यवाद,

एक पाठक...

कमल राजावत,

दिल्ली

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और पत्र —▼

सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर समान बेचने वालों से होने वाली असुविधा का उल्लेख करते हुए  नवभारत टाइम्स के संपादक को पत्र लिखिए ।

https://brainly.in/question/10789819

किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह रवैये के कारण खाद्य पदार्थों  में मिलावट की समस्या गंभीर होने को ओर उनका ध्यान आकर्षित करें |

https://brainly.in/question/10828323

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

Answer:

पत्र

Explanation:

सेवा में,

श्री संपादक महोदय

दैनिक जागरण

A-२४, नई दिल्ली

महोदय,

बताना चाहूंगी कि आज मंहगाई इतनी बढ़ गई है

की एक आम आदमी के लिए गुज़ारा चलाना बोहोत मुश्किल हो गया है।सब्जी, दाल,चावल,कपड़े सब कुछ मंहगा होता जा रहा है लेकिन बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है।सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।यदि मंहगाई कम नहीं हो रही तो कम से कम बेरोज़गारी मिटाने के लिए ही कोई कदम तो उठानी चाहिए।आपसे सविनय निवेदन है कि कृपया अपने प्रसिद्ध अखबार में इस विषय पर कोई मुद्दा उठाएं ताकि देश की जनता और नेता जागरूक हो।

धन्यवाद

निवेदिता शर्मा

brainly.in/question/10789819

brainly.in/question/10828323

Similar questions