Hindi, asked by dhruvshandilya300, 11 months ago

बढ़ती ठंड को लेकर दो दोस्तों के बीच संवाद

Answers

Answered by bhatiamona
19

बढ़ती ठंड को लेकर दो दोस्तो/दो सहेलियों के बीच संवाद

दो सहेलियां मोनिका और राधिका के बीच संवाद  

मोनिका : राधिका, ठंड ने तो हद कर दी। इतनी ठंड मैंने पहले कभी नहीं देखी।

राधिका : हाँ मोनिका, सच कह रही हो। बहुत जबरदस्त ठंड पड़ रही है।

मोनिका : यह देखो ना शिमला में कितनी बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी देखने का मजा ही अलग है।

राधिका : शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गया है।

मोनिका : मैंने सुना है कि इस बार ठंड पिछले 100 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पड़ी है। ऐसी जबरदस्त ठंड 100 साल पहले पड़ी थी।

राधिका : हाँ तुम सही कह रही हो, मैंने भी ऐसा ही सुना है।

मोनिका : चलो कुछ भी हो, हमें ठंड से अपने को केयरफुल रखना होगा ताकि हम बीमार न पड़ें।

राधिका : मैं तो एकदम केयरफुल रहती हूँ। तुम अपना ध्यान रखा करो।

मोनिका : हाँ मैं भी केयरफुल हूँ। कभी-कभी ज्यादा ठंड बहुत नुकसान कर जाती है।

राधिका : वो तो है।

मोनिका : कुछ भी हो लेकिन इस ठंड में बड़ा मजा आ रहा है।

राधिका : चलो फिर कल शिमला का स्नो फाल देखने चलते हैं।

मोनिका : हां ठीक है, कल चलेंगे, बढ़ा मजाआयेगा।

Answered by sobha4858
4

Explanation:

अरे श्यामू बहुत ठंड बढ़ गई है थोड़ी सी चाय पिला दो

Similar questions