bus ki yatra se Hame kya Sandesh Milta Hai
Answers
Answered by
34
Answer:
बस की यात्रा' पाठ से यह संदेश मिलता है कि समयानुसार प्रत्येक वस्तु का नवीनीकरण आवश्यक है। जैस बस अब बिल्कुल भी चलने के लायक नहीं थी। बस के हिस्सेदारों का कर्तव्य बनता था कि वे उस बस को जबरदस्ती चलाने की बजाय नई बस लेते।
Explanation:
like and follow
marks of brainliest
Answered by
28
उत्तर : बस की यात्रा पाठ से यह संदेश मिलता है कि समयानुसार प्रत्येक वस्तु का नवीनीकरण आवश्यक होता है और यदि नवीनीकरण करने से भी कोई वस्तु सही रूप से कार्य न करें तो उसका प्रतिस्थापन करना चाहिए अर्थात उसकी जगह नई वस्तु ले लेनी चाहिए। जैसे बस के हिस्सेदारों का कर्तव्य बनता था कि बस की समयानुसार मरम्मत करवाते या अधिक बेकार होने पर उसे सड़कों पर न चलाते बल्कि उसकी जगह नई बस लेते।
Similar questions