Hindi, asked by dillipbehera2007, 11 months ago

.. (च) भूजल भंडार को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है?​

Answers

Answered by Robonaut
22

भूजल भंडार ( groundwater reserve ) को सुरक्षित रखने के लिए भूजल का दुरुपयोग ना करे और वर्षा को भूजल की तरफ केंद्रित करे |

Answered by bhatiamona
5

भूजल भंडार को सुरक्षित रखने के निम्नलिखित उपाय हो सकते हैं...

  • भूजल भंडार को सुरक्षित करने के लिए हमें भूजल का समझदारी से प्रयोग करना चाहिए और भूजल को अधिक बर्बाद नहीं करना चाहिए।
  • हम गाँव शहर आदि में छोटे बड़े तालाब झील आदि बना सकते हैं, जिस में भरा पानी धीरे-धीरे जमीन में अंदर रिसता रहता है, इससे भूजल भंडार बढ़ता रहता है और समृद्ध होता जाता है।
  • भूजल भंडार खुश रखने के लिए हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं ताकि जमीन में नमी बनी रहे।
Similar questions