Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

चुंबक के निकट लाने पर दिक्सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है?

Answers

Answered by Nawaz0917
19
कम्पास सुई एक छोटा बार चुंबक है। जब इसे बार चुंबक के पास लाया जाता है, तो इसकी चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं बार चुंबक के साथ परस्पर क्रिया करती हैं। इसलिए, बार चुंबक के पास लाए जाने पर एक कम्पास सुई एक विक्षेपण दिखाती है।

I hope it helps

Nawaz0917: plz mark as brainlist
Answered by nikitasingh79
34

उत्तर :  

दिक्सूचक की सुई एक छोटा छड़ चुंबक ही होती है । इसका एक उत्तरोमुखी ध्रुव या उत्तरी ध्रुव होता है तथा दूसरा दक्षिणोमुखी ध्रुव या दक्षिण ध्रुव होता है। जब तक दिक्सूचक को किसी स्थान पर रखते हैं तो उसका उत्तरी ध्रुव घूम कर उत्तरी दिशा व दक्षिणी ध्रुव दक्षिण दिशा की ओर जाकर स्थिर हो जाता है। इन दिशाओं की ओर संकेत करने हेतु सूई विक्षेपित होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।

Similar questions