चंडीगढ़ पर निबंध 150 words in hindi
Answers
Explanation:
चंडीगढ़ आधुनिक भारत का पहला सुनियोजित शहर हैं यह अपनी बसावट और सुन्दरता के लिए विश्व विख्यात हैं, इसे सिटी ऑफ़ ब्यूटी उपनाम से भी जाना जाता हैं. भारत के दो मुख्य राज्य पंजाब व हरियाणा की यह राजधानी भी हैं, वही यह दोनों राज्यों के अधीन न आते हुए एक केन्द्रशासित प्रदेश हैं. इसके निर्माण की रूपरेखा फ़्रांसिसी वास्तुकार ली कार्बुजिए द्वारा तैयार की गई थी.
मेरे शहर चंडीगढ़ का नामकरण देवी दुर्गा के एक अन्य नाम चंडी के नाम पर पड़ा हैं. चंडीगढ़ का अर्थ है चंडी का किला, जो एक हिन्दू देवी थी. शहर को बड़े धार्मिक शहरों में भी गिना जाता हैं जहाँ आज भी माँ चंडी का भव्य मंदिर बना है, एक पर्यटक स्थल के रूप में बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं. समुद्र तट से साढ़े तीन सौ मीटर की ऊंचाई पर शिवालिक की पहाड़ी में इस शहर को बसाया गया था.
MARK ME AS BRAINLIEST
Answer:
चंडीगढ़ पर निबंध 150 words in hindi
Explanation:
चंडीगढ़ का अर्थ है चंडी का किला, जो एक हिन्दू देवी थी. शहर को बड़े धार्मिक शहरों में भी गिना जाता हैं जहाँ आज भी माँ चंडी का भव्य मंदिर बना है, एक पर्यटक स्थल के रूप में बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं. समुद्र तट से साढ़े तीन सौ मीटर की ऊंचाई पर शिवालिक की पहाड़ी में इस शहर को बसाया गया था.