चौहान वंश के संक्षिप्त इतिहास को लिखें?
Answers
चौहान वंश अथवा चाहमान वंश एक भारतीय राजवंश था जिसके शासकों ने वर्तमान राजस्थान, गुजरातएवं इसके समीपवर्ती क्षेत्रों पर ७वीं शताब्दी से लेकर १२वीं शताब्दी तक शासन किया। उनके द्वारा शासित क्षेत्र सपादलक्ष कहलाता था।
कथाओं के अनुसार चौहान वंश की उत्तपत्ति ऋषियो द्वारा आबू पर्वत पर किए गए यज्ञ के अग्निकुंड मे से हुयी । इस राजवंश के संस्थापक राजा वासुदेव चौहान माने जाते हैं।
इतिहासविदों का मत है कि, चौहानवंशीय जयपुर के साम्भर तालाब के समीप में, पुष्कर प्रदेश में और आमेर-नगर में निवास करते थे। सद्य वे उत्तरभारत में विस्तृत रूप से फैले हैं। उत्तरप्रदेश राज्य के मैनपुरी बिजनौर जिले में अथवा नीमराणा राजस्थान में बहुधा निवास करते हैं। ओर नीमराणा से ये उत्तरप्रदेश ओर उत्तर हरियाणा में फ़ैल गये । चौहान क्षत्रिय अपने आप को वचस चौहान कहते हैं।
शासक -—
पृथ्वीराज चौहान, चाहमान वंश का सबसे प्रतापी राजा थे।
नीचे शाकम्भरी और अजमेर के चाहमान शासकों की सूची दी गयी है। इसमें दिए गए उनके शासनकाल श्री आर बी सिंह द्वारा अनुमानित हैं।[1]
चाहमान (सम्भवतः मिथकीय राजा)
वासुदेव (ल. छटी शताब्दी)
सामन्तराज (ल. 684-709 ईस्वी)
नारा-देव (ल. 709–721 ईस्वी)
अजयराज प्रथम (ल. 721–734 ईस्वी), उर्फ जयराज या अजयपाल
विग्रहराज प्रथम (ल. 734–759 ईस्वी)
चंद्रराज प्रथम (ल. 759–771 ईस्वी)
गोपेंद्रराज (ल. 771–784 ईस्वी)
दुर्लभराज प्रथम (ल. 784–809 ईस्वी)
गोविंदराज प्रथम (ल. 809–836 ईस्वी), उर्फ गुवाक प्रथम
चंद्रराज द्वितीय (ल. 836-863 ईस्वी)
गोविंदराजा द्वितीय (ल. 863–890 ईस्वी), उर्फ गुवाक द्वितीय
चंदनराज (ल. 890–917 ईस्वी)
वाक्पतिराज प्रथम (ल. 917–944 ईस्वी); उनके छोटे बेटे ने नद्दुल चाहमान शाखा की स्थापना की।
सिम्हराज (ल. 944–971 ईस्वी)
विग्रहराज द्वितीय (ल. 971–998 ईस्वी)
दुर्लभराज द्वितीय (ल. 998–1012 ईस्वी)
गोविंदराज तृतीय (ल. 1012-1026 ईस्वी)
वाक्पतिराज द्वितीय (ल. १०२६-१०४० ईस्वी)
विर्याराम (ल. 1040 ईस्वी)
चामुंडराज चौहान (ल. १०४०-१०६५ ईस्वी)
दुर्लभराज तृतीय (ल. 1065-1070 ईस्वी), उर्फ दुआला
विग्रहराज तृतीय (ल. 1070-1090 ईस्वी), उर्फ विसला
पृथ्वीराज प्रथम (ल. 1090–1110 ईस्वी)
अजयराज द्वितीय (ल. १११०-११३५ ईस्वी), राजधानी को अजयमेरु (अजमेर) ले गए।
अर्णोराज चौहान (ल. 1135–1150 ईस्वी)
जगददेव चौहान (ल. ११५० ईस्वी)
विग्रहराज चतुर्थ (ल. 1150–1164 ईस्वी), उर्फ विसलदेव
अमरगंगेय (ल. 1164–1165 ईस्वी)
पृथ्वीराज द्वितीय (ल. 1165–1169 ईस्वी)
सोमेश्वर चौहान (ल. ११६ ९ -११vv ईस्वी)
पृथ्वीराज तृतीय (ल. 1178–1192 ईस्वी), इन्हें पृथ्वीराज चौहान के नाम से जाना जाता है
गोविंदाराज चतुर्थ (ल. 1192 ईस्वी); मुस्लिम अस्मिता स्वीकार करने के कारण हरिराज द्वारा निर्वासित; रणस्तंभपुरा के चाहमान शाखा की स्थापना की।
हरिराज (ल. 1193–1194 ईस्वी)