Hindi, asked by harshalideore330, 7 months ago

चुहो और बिल्ली मे तुलना​

Answers

Answered by Anonymous
12

Explanation:

आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा या ख़ुद ही इन वाक्यों का प्रयोग किया होगा ‘नौ सौ चूहे खाके बिल्ली चली हज को’, या ‘बिल्ली के भागो छींका टूटा’ या ‘बिल्ली बख़्शे चूहा लिंडोरा ही भला’, या ‘बिल्ली के गले घंटी कौन बांधे’, या ‘बिल्ली रास्ता काट गई’ वग़ैरह.

हम प्रायः पशु, पक्षियों और कीड़ों-मकोड़ों के हवाले से अपनी बात कहते हैं और जो जानवर मनुष्य से जितना क़रीब होता है, उसका उतना ही प्रयोग होता है. हर भाषा में पशु, पक्षियों और कीड़ों मकोड़ों के हवाले से मुहावरे और कहावतें मौजूद हैं.

आज हम बिल्ली (cat) और चूहे (rat or mouse) के हवाले से कुछ महावरों को देखेंगे कि उनका अर्थ क्या है और हम अपने दैनिक जीवन में उनका प्रयोग किस प्रकार करते हैं.

बिल्ली और चुहे अपनी विशिष्ट प्रवृति के लिए जाने जाते हैं और उनके विशेष चरित्र के आधार पर ही उनसे संबंधित मुहावरे बनते हैं और हम उनका प्रयोग करते हैं. लोक कथाओं में तो यह पशु अपनी हैसियत रखते ही हैं और इन दोनों को आपस में ज़ालिम और मज़लूम के तौर पर देखा गया है.

कॉमिक्स की किताबों में इन दोनों के संबंध से काफ़ी रोचक बातें देखने को मिलती हैं जिनमें इनकी मूल प्रवृति को बदलने की कोशिश की गई है. मिसाल के तौर पर टॉम एण्ड जेरी में चूहे को बिल्ली पर भारी दिखाया जाता रहा है जब्कि मिकी माउस में या स्टूवार्ट लिटिल में चूहे को मासूम और सबके चहेते के रूप में दिखाया गया है.

Mark as brilliant and take thanks for all question of

Answered by yashvisharma1794
4

Cat

1)Cat is big in size.

2)Cat scares Rat

Rat

1) Mouse is small in size

2)Rat are afraid of cats

Similar questions