Hindi, asked by mrybtirkey24281, 2 months ago

चूहा से क्या सीख मिलती है​

Answers

Answered by shilpikne706
2

Answer:

चूहा बिल में छुपकर रहने वाला, अंधकार प्रिय प्राणी है। इस वजह से यह नकारात्मक और अज्ञानी शक्तियों का प्रतीक भी है। ये शक्तियां ज्ञान और प्रकाश से डरती हैं और अंधेरे में अन्य लोगों को हानि पहुंचाती है। जो व्यक्ति गणेश जी की कृपा प्राप्त करना चाहता है उसे इन सभी नकारात्मक शक्तियों और भावनाओं का त्याग करना होगा।

Answered by lliTzPrInCeSsll
4

चूहे को देखकर साधु ने भी उसको वहां से भगा दिया था। सीख- हमें इस कहानी से यह सीख मिलती है कि हमारे पास मौजूद संसाधन हमें आत्मशक्ति प्रदान करते हैं। लेकिन जब यही संसाधन हमारे पास से चले जाते हैं तो हमारा आत्मविश्वास डगमगाने लग जाता है।

Similar questions