Hindi, asked by noelRohith9920, 1 year ago

चिकन गुनिया के लक्षण बताईये

Answers

Answered by varunsharma3711
0
लक्षण आमतौर पर संक्रमण के एक सप्ताह के भीतर दिखाई देते हैं. बुखार और जोड़ों का दर्द अचानक उभरता है. मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, थकान, और दाने भी हो सकते हैं.


दर्द की जगह: आंखों का पिछला हिस्सा, जोड़, पेट, or मांसपेशी
पूरे शरीर में: बुखार, ठंड लगना, or थकान
यह होना भी आम है: जोड़ों में लगातार दर्द, त्वचा पर ददोरा, or सिरदर्द


Answered by shailajavyas
1

चिकन गुनिया के लक्षण निम्न लिखित हैं  --  

१.  इस रोग को शरीर में  फैलने मे 2 से 4  दिन लग जाते है। रोग के लक्षणों में बुखार आता है और हाथ पैरों पे कभी - कभी चकत्ते उभर आते है |

२ . इसके अन्य लक्षणों में शरीर के जोडों मे पीडा होना सम्मिलित है |  

३ .   सिरदर्द, प्रकाश से भय लगना, आँखों में पीड़ा होती है।

४ .   बुखार सामान्यतया दो से ज्यादा दिन नहीं चलता तथा एकाएक समाप्त भी हो जाता है, लेकिन अनिद्रा तथा निर्बलता या थकान भी इसके लक्षणों में शामिल है।  

५ . साधारणतया 5  से 7 दिन तक ये लक्षण रहते है।  

मरीज को लम्बे समय तक जोडों की पीडा हो सकती है जो उनकी उम्र के अनुरूप अपेक्षाकृत कम या ज्यादा हो सकती है ।


no4: Osm answer!
Similar questions