Hindi, asked by ray1984reena, 4 months ago

चेले ने अंतिम समय मे क्या इच्छा प्रकट की ? *​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ चेले ने अंतिम समय मे क्या इच्छा प्रकट की ?

✎... चेले ने अंतिम इच्छा यह प्रकट की कि उसे फांसी पर चढ़ाने से पहले उसके गुरु जी के दर्शन करा दिए जाएं।

जब राजा मंत्री को फाँसी पर चढ़ा रहता तो पतली गर्दन के कारण फंदा उसके गले में नहीं बैठ रहा था,  तब राजा ने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि किसी मोटी गर्दन वाले व्यक्ति को लाकर उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाये। राजा के सैनिक नगर में घूमते हुए चेहरे को पकड़ ले आए और उसे फांसी पर चढ़ाने लगे। चेला घबरा गया और उसे अपनी जान बचाने की एक तरकीब सूझी, उसने अपने गुरु जी से के दर्शन करने की अंतिम इच्छा व्यक्त कर दी। इस तरह उसके गुरु जी को बुलाया गया और गुरु जी और चेले की चतुराई के कारण मूर्ख राजा स्वयं फांसी पर चढ़ गया और चेले की जान बच गई।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions