Accountancy, asked by rijul6230074232, 9 months ago

चालू दायित्व क्या है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

चालू दायित्व से तात्पर्य उस दायित्व से है, जिनका भुगतान निम्न अवधि में कर दिया जाता है। चालू दायित्व सामान्याः एक वर्ष से कम अवधि के दायित्व होते हैं।

उदाहरण के लिए बैंक ओवरड्राफ्ट, लेनदार के देय बिल आदि।

व्याख्या

दायित्व से तात्पर्य उस धनराशि से होता है जो व्यवसाय अथवा किसी अन्य पक्ष को चुकानी होती है। साधारण भाषा में समझे तो किसी व्यवसाय के संचालन के लिये लिये ऋणदाता से ली गई राशि की देनदारी ही दायित्व कहलाती है।

Similar questions