चिमटा देखते ही अमीना
Answers
Answered by
18
उत्तर :-
चिमटा देखते ही अमीना पहले तो बहुत क्रोधित हो जाती है कि हामिद ने ना ही कुछ खाया ना ही कोई काम की चीज़ लाया। अमीना को लगा कि हामिद को जो उसने तीन रुपये दिये थे उससे वह व्यर्थ की चीज खरीद लाया। अमीना जब हामिद से पूछती है कि वह चिमटा क्यु खरीद लाया। तो इसके जवाब में हामिद कहता है :- " तुम्हारी उँगलियाँ तवे से जल जाती थीं, इसलिए मैने इसे लिया। " यह सुनने के बाद अमीना का क्रोध स्नेह में बदल जाता है। अपने पोते हामिद का यह भोलापन, बलिदान व सरलता देख, अमीना का मन गद्गद् हो गया। अब हामिद एक बुढ़ा बन गया और अमीना एक नन्ही सी बालिका बन गई।
________•×•___________•×•_____________•×•
पाठ का नाम :- ईदगाह
लेखक का नाम :- मुन्शी प्रेमचंद
________•×•___________•×•_____________•×•
Similar questions