Science, asked by samanwitaparid5271, 1 year ago

चीनी च नमक को जिस बर्तन में रखा जाता है, वे उन्हीं बर्तनों के आकार को ग्रहण कर लेते हैं, क्या ये द्रव है ?

Answers

Answered by unknown5943
2

Answer:

yes they are materials

Answered by MotiSani
3

नहीं, चीनी और नमक तरल या द्रव नहीं हैं बल्कि यह ठोस पदार्थ हैं और इन्हें जिन बरतनों में रखेंगे, ये उसी का आकार ले लेंगे।

आकार बदलने और हर चीज़ का आकार ले लेने के पीछे जो कारण है वह है नमक और चीनी की अवस्था, जिस अवस्था में ये मौजूद होते हैं। नमक और चीनी अपने क्रिस्टल के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं और इन क्रिस्टल का आकार बहुत छोटा होने के कारण यह बरतन के सामान आकार ले लेते हैं।

इन क्रिस्टल की मूल आकृति या आकार नहीं बदलता बल्कि इनके छोटे आकार के कारण ये सब उस बरतन की सारी जगह को भर देते हैं।

Similar questions