Hindi, asked by ushadayam978, 3 months ago

चीन के नागरिकों के कर्तव्य का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
20

✎... चीन के नागरिकों के कर्तव्य इस प्रकार हैं...

  • अनुच्छेद 53 में चीनी नागरिकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने देश के संविधान और कानूनों का नियमित रूप से पालन करें।
  • अनुच्छेद 54 में चीनी नागरिकों का कर्तव्य के बार में लिखा है कि वे अपने देश के सम्मान और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए अपना पूर्ण प्रयास करें।
  • अनुच्छेद 54 में ही अपनी हितों का संरक्षण करना चीनी नागरिकों का परम कर्तव्य है।
  • चीनी सैनिकों की सेवा करना और उनका आदर करना चीनी नागरिकों का परम कर्तव्य है।
  • सार्वजनिक संपत्ति का सम्मान एवं सुरक्षा करना के नागरिकों का कर्तव्य है।
  • अपने कार्यस्थल पर कार्य के समय पूर्णता अनुशासन, शांति और व्यवस्था बनाये रखना चीनी नागरिकों का परम कर्तव्य है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ayushikhare736
0

Answer:

jan vadi chini ke nagriko ke molik kartavy ka varan karo

Explanation:

Similar questions