Hindi, asked by GovindKrishnan, 1 year ago

चुनाव के कारण आपके घर की दीवारों नारे लिखने और पोस्टर चिपकाने से गंदी हो गई हैं | इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए हिंदुस्थान दैनिक के संपादक को पत्र लिखिए |


सीबीएसई | दसवीं कक्षा | पत्र लेखन

Answers

Answered by TANU81
160
Please refer this attachment ❗️❗️

Hope it will helpful ☺️
Attachments:

Anonymous: nice hindi . nice handwriting . no any grammetical mistake
GovindKrishnan: धन्यवाद ! ♥
TANU81: Thx for Brainliest
TANU81: Thanks
Answered by hemantsuts012
4

Answer:

इस समय चुनाव का माहौल होने के कारण राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता दीवारों पर जगह-जगह पोस्टर चिपका देते हैं व नारे लिख देते हैं जिसके कारण पता आदि ढूँढने में काफी परेशानी होती है।

Find :

चुनाव के कारण आपके घर की दीवारों नारे लिखने और पोस्टर चिपकाने से गंदी हो गई हैं | इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए हिंदुस्थान दैनिक के संपादक को पत्र लिखिए

Given :

चुनाव के कारण आपके घर की दीवारों नारे लिखने और पोस्टर चिपकाने से गंदी हो गई हैं | इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए हिंदुस्थान दैनिक के संपादक को पत्र लिखिए

Explanation:

435, सुभाष नगर,

दिल्ली।

दिनांक 14 जुˈलाइ 2022

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

दैनिक भास्कर,

नई दिल्ली।

विषय- शहर की दीवारें गन्दी होने के सन्दर्भ में।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार-पत्र के माध्यम से आपका ध्यान चुनावी नारों एवं पोस्टर से होने वाली गन्दगी की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। इस समय चुनाव का माहौल होने के कारण राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता दीवारों पर जगह-जगह पोस्टर चिपका देते हैं व नारे लिख देते हैं जिसके कारण पता आदि ढूँढने में काफी परेशानी होती है। चुनाव के बाद भी कोई राजनीतिक दल या सरकारी संस्था इसकी खोज-खबर नहीं लेती है। इस बारे में चुनाव आयोग को आगे आकर इस सन्दर्भ में कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिस राजनीतिक दल का पोस्टर दीवारों या दरवाजे पर लगा हो उससे हर्जाना लिया जाना चाहिए।

धन्यवाद।

भवदीया

नेहा

#SPJ2

Similar questions