Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

चुनाव के दिनों में कार्यकर्ता घरों, विद्यालयों और मार्गदर्शक चित्रों आदि पर बेतहाशा पोस्टर लगा जाते हैं। इससे लोगों को होने वाली असुविधा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक लोकवाणी समाचार- पत्र के जनमत कॉलम के लिए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by johnlibron
19

सेवा में

संपादक

दैनिक लोकवाणी

फरीदाबाद

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के 'जनमत' स्तंभ के माध्यम से संबंधित अधिकारियों का ध्यान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चिपके चनाबी पोस्टरों की ओर दिलाना चाहती हूँ।

विधान सभा और लोक सभा के चुनाव निकट आ गए हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों के पोस्टर मकानों, दुकानों, विद्यालयों और मार्गदर्शक चित्रों पर चिपका गए हैं। इससे पूरे नगर का सौंदर्य नष्ट हो गया है। मकानों के नंबर इनके नीचे छिप गए हैं। मार्गदर्शक साइन बोर्डों पर पोस्टर चिपके होने के कारण इनकी सहायता से मार्ग ढूँढना असंभव हो गया है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टरों के चिपकाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। कार्यकर्ता चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अवहेलना करके कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।

मेरा संबंधित अधिकारियों से अनरोध है कि वे इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करके इन्हें हटवाने की व्यवस्था करे। नए पोस्टर न चिपकाएँ जाएँ, इसके लिए भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

भवदीया

ऋचा मेहता

सचिव लोक कल्याण मंच

2113, सेक्टर १

दिनांक : 7 नवंबर, 20...

Answered by raksha61
15

Answer:

परीक्षा भावन

वाराणसी

दिनाँक: 25 / 02 / 20XX

संपादन महोदय

" दैनिक लोकवाणी "

बहादुर शाह जफर मार्ग

वाराणसी - 221007

विषय: पोस्टर से होने वाली असुविधा

मैं सारनाथ, वाराणसी क्षेत्र का निवासी हूँ। मैं चुनाव के दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थान- स्थान पर लगाए जाने वाले पोस्टर से उत्पन्न समस्या की ओर अधिकारियों, राजनीतिक दलों तथा जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आपसे अनुरोध है कि मेरा यह पत्र अपने प्रतिष्ठत समाचार- पत्र के ' जनमत ' स्तंभ में प्रकाशित करने की कृपा करें, जिससे की मेरी बात संबंधित अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के कर्णधारों तक पहुंच सके।

चुनाव के दिनों में विभिन्न राजनीतिक दल अपने- अपने पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए पोस्टर का सहारा लेते हैं। वे इन पोस्टरों को घरों की दीवारों, विद्यालयों, चौराहे, विज्ञापन के बोर्ड तथा मार्ग दर्शक चित्रों पर भी चिपका जाते है। ऐसा करते समय वे भूल जाते है कि सार्वजनिक स्थान तथा महत्वपूर्ण मार्ग दर्शक चित्रों आदि पर पोस्टर लगाने से आम जनता को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है।

चुनाव आयोग, पुलिस विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या से मिल- जुल कर जुझना पड़ेगा। आशा है कि इस समस्या के प्रति अधिकारी वर्ग ध्यान देंगे तथा जनता को असुविधा से बचाएंगे।

धन्यवाद

भवदीय

क ख ग.

Explanation:

MARK ME AS BRAINLIST..

Similar questions