Hindi, asked by dewanganbhavesh833, 4 months ago

चंपा कवि के लिखने पढ़ने को कागज पर गोदना क्यों कहती है​

Answers

Answered by sukdhdarshsingh
1

Answer:

चंपा जब भी लेखक के पास आती है तो लेखक को कागज पर लिखते हुए देखकर कहती है कि तुम सारा दिन कागज ही गोदते रहते हो क्या यह काम तो बहुत अच्छा लगता है यह सुनकर लेखक हस देता है और जंपा चुप हो जाती है

Answered by bhatiamona
1

चंपा कवि के लिखने पढ़ने को कागज पर गोदना क्यों कहती है​?

चंपा कवि के लिखने-पढ़ने को कागज पर गोदना इसलिए कहती है. क्योंकि वह पढ़ाई को महत्व नहीं देती वो पढ़ना नहीं चाहती। चंपा एक निरक्षर लड़की है। उसे पढ़ाई में कोई रुचि नहीं है। चंपा परिश्रमी और सुंदर है लेकिन और अपने पिता की गाय भैंसों को चराने जाती है। लेकिन उसे पढ़ाई का महत्व नहीं है। पढ़ाई को वह अच्छी आदत नहीं मानती। पढ़ाई को लिखाई पढ़ाई को पसंद ना करने के कारण वो कवि के कागज और कलम को छुपा देती है। जब कवि उसे लिखने पढ़ने के लिए प्रेरित करता है तो वैसे कागज पर गोदना कहकर मना कर देती है उसके अनुसार पढ़ना लिखना अच्छी बात नहीं।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/27268542?msp_poc_exp=6

चित्र बनाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए​?

https://brainly.in/question/51315964

चिट्ठियां भेजने के प्राचीन काल से अनेक तरीके रहे हैं।

Similar questions