चुपचाप खिसक जाना मुहावरा
Answers
Answer:
◾️ हारना नहीं है तुझको,
◾️ हरा कर दिखाना है !!
◾️ चाहे जितना भी हो मुश्किल,
◾️ मंजिल पा कर दिखाना है !!
◾️ पर्वत आए, या आए कोई तूफ़ान,
◾️ टस से मस ना होना.....
◾️ हर हार को अपनी ताकत से,
◾️ जीत कर दिखाना है !!जिस दिन से एक महिला रात में सड़कों पर स्वतंत्र रूप से चलने लगेगी, उस दिन से हम कह सकते हैं कि भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर ली हैं।
The day a woman can walk freely on the roads at night, that day we can say that India has achieved independence.
– महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)यक़ीन करना सीखो
शक तो सारी दुनिया करती है।
जिन्दगी जब देती है
तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है
तो लिहाज नहीं करती।
दुनिया में "दो पौधे" ऐसे हैं,
जो कभी मुरझाते नहीं
और अगर जो मुरझा गए
तो उसका कोई इलाज नहीं।
पहला - "नि:स्वार्थ प्रेम"
दूसरा - "अटूट विश्वास"तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं,
तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं।
ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना,
ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना।
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,
आज जो आगे हैं कल तेरे पीछे होंगे।
बस तू चलना मत छोड़ना,
बस तू लड़ना मत छोड़ना ।
────────────────────
Explanation:
hiii am gaurav Bishwas
Answer:
patli gali kalti bharnaaa