Political Science, asked by dineshkumar236200, 6 months ago

चिपको आंदोलन से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by agnihotriaditya67
9

Explanation:

चिपको आंदोलन सन् 1973 में शुरू हुआ था और यह आंदोलन पेड़ों की रक्षा के लिए किया गया था। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के चमोली जिले से हुई थी, जो अब उत्तराखंड राज्य में है। तब यहां के लोगों ने वनों में ठेकेदारों द्वारा पेड़ों की कटाई के विरोध में यह आंदोलन शुरू किया था।चिपको आन्दोलन के प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा का जन्म ९ जनवरी सन १९२७ को देवों की भूमि उत्तराखंड के 'मरोडा नामक स्थान पर हुआ। प्राथमिक शिक्षा के बाद वे लाहौर चले गए और वहीं से बीइस आंदोलन की चंडीप्रसाद भट्ट और गौरा देवी की ओर से की गई थी और भारत के प्रसिद्ध सुंदरलाल बहुगुणा ने आगे इसका नेतृत्व किया.

Similar questions