Hindi, asked by Aiman2190, 11 months ago

चार्ली हमारी वास्तविकता है, जबकि सुपरमैन स्वप्न आप इन दोनों में खुद को कहाँ पाते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

चार्ली हमारी वास्तविकता है, जबकि सुपरमैन स्वप्न आप मैं  खुद को इन दोनों के मध्य पाता हूं।  

मानव जीवन हर्ष विषाद का पिटारा है। मनुष्य प्राकृतिक रूप से दुख में दुखी होता है तो सुख में बहुत आनंदित भी होता है । वह चार्ली की तरह अनेक प्रकार के प्रदर्शन कर अपनी खुशी को प्रदर्शित करता है, जबकि सुपरमैन एक स्वप्न की भांति है। ‌

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

लेखक ने ऐसा क्यों कहा है कि अभी चैप्लिन पर करीब 50 वर्षों तक काफी कुछ कहा जाएगा?

https://brainly.in/question/15411326

 

जीवन की जद्दोजहद ने चार्ली के व्यक्तितत्व को कैसे संपन्न बनाया?

https://brainly.in/question/15411326#

Answered by Anonymous
11

Explanation:

वसंत पचंमी' के अमुक दिन कार्यालय में अवकाश होता है, जो इस बात का प्रमाण है कि वसंत आ गया है। कार्यालय में अवकाश होना किसी त्योहार के होने की ओर संकेत देता है। कवि को वसंत पंचमी के अवकाश का पता, तब चला जब उसने कैलेंडर में देखा तथा कार्यालय में अवकाश हुआ। कवि के अनुसार शहरी जीवन में मनुष्य प्रकृति में हुए बदलावों को देख नहीं पाता। शहरों में ऊँची-ऊँची इमारतों के जंगल खड़े हो गए हैं। चारों तरफ सीमेंट से बने घर हैं। यहाँ पर हरियाली और प्रकृति की सुंदरता मात्र सपना बनकर रह गई। अत: मनुष्य ऋतुओं को कैलेंडरों के माध्यम से जान पाता है जोकि एक दुखद बात है।

Similar questions