Environmental Sciences, asked by vickysingh272, 11 months ago

‘चेराओ’ नाच कहाँ के लोग करते हैं ?
(1) मणिपुर
(2) मेघालय
(3) झारखण्ड
(4) मिजोरम

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

Mizoram

.

.

.

.

Mark as brainlist

.

.

follow me

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है, विकल्प...

(4) मिजोरम

Explanation:

चेराओ नाच मिजोरम का एक प्रमुख नृत्य है। यह नाच मिजोरम राज्य का पारंपरिक नृत्य है। मिजोरम भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित एक छोटा सा राज्य है। चेराओ नृत्य में 6 से 8 जोड़ें एक दूसरे का हाथ पकड़े बाँसों  से ताली बजाते हैं, जबकि महिलायें बाँस के समूह के बीच चरणों में नृत्य करते हैं। चेराओ मिजोरम में सबसे प्रसिद्ध नृत्य है और यह मिजोरम में होने वाले उत्सवों के अवसर पर अक्सर किया जाता है। चेराओ नृत्य की विशेषता बाँस की सीढ़ियों के उपयोग से है, जिन्हें जमीन पर क्रॉस और क्षैतिज इस रूप में रखा जाता है। पुरुष नर्तक इन बाँस की सीढ़ियों को लयबद्ध तरीके से हिलाते हैं, वहीं महिला नर्तक बाँस के ब्लॉक में और बाहर कदम रखकर प्रदर्शन करती हैं।

Similar questions