चार व्यक्तियों को मजदूरी पर काम देने वाले प्रतिष्ठान को …….. क्षेत्रक कहा जाता है। (औपचारिक/अनौपचारिक)
Answers
Answered by
0
Answer:
चार व्यक्तियों को मजदूरी पर काम देने वाले प्रतिष्ठान को अनौपचारिक क्षेत्रक कहा जाता है।
Explanation:
औपचारिक :
औपचारिक क्षेत्र से अभिप्राय उस क्षेत्र से है जिसमें सरकार का अस्तित्व रहता है , जिन पर सरकार का स्वामित्व रहता है।
अनौपचारिक :
अनौपचारिक क्षेत्र में सरकार का नहीं बल्कि निजी क्षेत्र का अस्तित्व होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नये उभरते रोजगार मुख्यत: ……… क्षेत्रक में ही मिल रहे हैं। (सेवा / विनिर्माण)
https://brainly.in/question/12324983
इस समूह में कौन असंगत प्रतीत होता है: (क) नाई की दुकान का मालिक (ख) एक मोची (ग) मदर डेयरी का कोषपाल (घ) ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक, (ङ) परिवहन कपनी संचालक (च) निर्माण मजदूर।
https://brainly.in/question/12324981
Similar questions