Computer Science, asked by sarswatithakur327, 4 months ago

चैटिंग के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों को लिखिए​

Answers

Answered by ranjeetsingh76979
0

Explanation:

चैटिंग को अगर नए जमाने का कबूतर कहा जाए तो गलत न होगा. इंटरनेट के आने से ऐसी कई विधियां आई हैं जिसने दूरियों को ना के बराबर कर दिया है. इसी की देन है चैटिंग.इस सेवा का प्रयोग अधिकतर युवा पीढ़ी द्वारा किया जाता है जिसे वह अपने दोस्तों के साथ बात करने के लिए एवं मिलने के लिए व सम्बन्ध स्थापित करने के लिए प्रयोग करते हैं.यह कबूतर बडे काम का है. अगर आप अकेले हैं और आसपास दोस्त नहीं हैं तो ऐसे समय में यह आपकी मदद करता है और आपको दोस्तों से जोड़ता है. साथ ही आप अगर दिल्ली में रहते हैं और दोस्त बनाना चाहते हैं दूर देश में, तब भी यह आपकी मदद करता है. चैटिंग का फायदा उनको सबसे ज्यादा होता है जिनका काम अलग अलग राज्यों या देशों में होता है.

hope it will help you

please mark me as brainlist

Similar questions