Hindi, asked by brainlyapp65, 1 month ago

चित्र को देखकर आठ-दस पंक्तियां लिखो।

Write answer only if you don't know than write nothing or
If you know then please help me I will mark you as bbrainlist promise

Attachments:

Answers

Answered by shubham7395
1

लाल किला एक एतिहासिक ईमारत है जो दिल्ली में स्थित है।लाल किले को शाहजहाँ ने सन 1648 को बनवाया था जो एक मुग़ल बादशाह थे।इस किले में एक बड़ा संग्रहालय, एक दीवान-ए-आम और एक दीवान-ए-खास है।यह किला दिल्ली के बिलकुल बीचो - बीच बनाया गया है।यह किले को बनाने में लाल बलुआ पत्थरों का उपयोग किया गया।इसी कारण इस किले को लाल किला के नाम से जाना जाता है।लाल किले में हर साल 15 अगस्त को, प्रधानमंत्री के द्वारा झंडा फहराया जाता है। ऑर वो भी हर साल | लाल किले को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया है।यह किला आम आदमी के लिए हमेशा खुला रहता है।

इस किले को देखने लोग दुनिया भर से लाखो की संख्या में आते रहते है।

Similar questions