India Languages, asked by shashanksahu6242, 4 months ago

चित्र संकलन :- संस्कृत के महाकवियों एवं महापुरुषों के चित्रों का संकलन
करना। इन के जैसा ही .​

Attachments:

Answers

Answered by sureshkumarkad24
4

Answer:

good afternoon please make me a brilliant

Answered by syed2020ashaels
1

Answer:

गुरू नानक देव , गौतम बुद्ध

Explanation:

गुरू नानक देव जी एक महान क्रान्तिकारी, समाज सुधारक और राष्ट्रवादी गुरू थे । गुरू नानक देव जी (प्रथम नानक, सिख धर्म के संस्थापक) का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को सम्वत १५२६ (अंग्रेजी वर्ष १४६९) को राय-भोए-दी तलवण्डी वर्तमान में शेखुपुरा (पाकिस्तान) ननकाना साहिब के नाम से प्रसिद्ध स्थान पर हुआ था । गुरू नानक साहिब जी का जन्मदिन प्रतिवर्ष १५वीं कार्तिक पूर्णिमा यानि कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । गुरू नानक जी के पिता मेहता कल्याण दास जी, जो कि मुख्यत: मेहता कालू के नाम से भी जाने जाते थे, राय भुलार के यहां एक मुख्य लेखाकार के रूप में कार्य करते थे । गुरू नानक जी की माता तृप्ता एक बहुत ही साधारण एवं धार्मिक विचारों वाली औरत थी । गुरू नानक देव जी की बडी बहन, नानकी जी थी, जो अपने छोटे भाई यानि गुरू नानक देव जी को बहुत प्यार करती थी

ज्ञान-प्राप्ति के पश्चात् गौतम बुद्ध ने अपने मत के प्रचार का निश्चय किया । उरुवेला से वे सर्वप्रथम ऋषिपत्तन (सारनाथ) आये । यहाँ उन्होंने पांच ब्राह्यण संन्यासियों को अपना पहला उपदेश दिया । ये संन्यासी कठोर साधना से विरत हो जाने के कारण पहले उनका साथ छोड़ चुके थे ।इस प्रथम उपदेश को ‘धर्मचक्रप्रवर्त्तन’ (धम्मचक्कापवत्तन) की अता दी जाती है । यह उपदेश दुःख, दुख के कारणों तथा उनके समाधान से सम्बन्धित था । इसे ‘चार आर्य सत्य’ (चतारि आरिय सच्चानि) कहा जाता है ।

For more such questions refer-https://brainly.in/question/9130501

#SPJ2

Similar questions