चेतना लौटने के बाद कोबायाशी ने अपने चारों ओर किस प्रकार का वातावरण देखा?
Answers
Answered by
1
Answer:
कोबायाशी ने चेतना लौटने के बाद साँस में गंधक की तरह तेज बदबूदार और दम घुटने वाली हवा को महसूस किया। जब उसने आँखें खोली तो गहरे कुहासे की तरह दम घुटने वाला जहरीला धुआँ हर तरफ छाया हुआ था। हवा में काले-काले ज़रे भरे हुए थे। अस्पताल की दीवार, दरवाजे का फाटक टूट कर गिर चुके थे। सब तरफ खण्डहर और मिट्टी तथा दूर तक वीरान दुनिया दिखाई दे रही थी।
Similar questions