कहानी के आधार पर कोबायाशी का जीवन वृत्तान्त लिखिए।
Answers
Answered by
14
Answer:
कोबायाशी एक ऐसा अभागा इंसान था कि जीवन में खुशियाँ उससे दूर ही रहीं। उसके माता-पिता उसे बचपन में ही छोड़कर चल बसे थे। एक छोटा भाई था जिसके भरण-पोषण के लिए कोबायाशी को दस वर्ष की उम्र में ही बुजुर्गों की तरह मर्द बनना पड़ा। रात और दिन कठोर मेहनत करके उसने भाई को शहजादे की तरह पालपोसकर बड़ा किया।
तीन वर्ष पूर्व वह सेना में भर्ती होकर चीन गया था, जहाँ से फिर कभी न लौटा। अपने भाई को खोने के बाद वह जीवन से ऊबकर निराश हो गया था। तब एक दिन उसकी विधवा मकान मालकिन की बेटी उसके जीवन में नया रस लेकर आयी। उसका विवाह हो गया था और आज उसके घर में एक नयी जिन्दगी आने वाली थी। आज सुबह से ही वह बड़े जोश और उल्लास में था, जिस पर यह गाज गिरी।
Similar questions