चंदा अमृत बैठा इस उपन्यास के लेखक कौन है
Answers
Answered by
1
‘चंदा अमृत बरसाइन’ के लेखक कौन हैं?
‘चंदा अमृत वरसाइन’ इस उपन्यास के लेखक ‘लखनलाल गुप्ता’ है। यह उपन्यास छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा गया एक उपन्यास है। लखनलाल गुप्ता छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं। यह उपन्यास लखन लाल गुप्ता ने 1965 में लिखा था। छत्तीसगढ़ी भाषा भारत के छत्तीसगढ़ प्रांत में बोली जाने वाली भाषा है। यह भाषा पूर्वी हिंदी का की एक बोली है। छत्तीसगढ़ी भाषा के अन्य कई प्रमुख लेखकों में पांडेय बंशीधर शर्मा, ठाकुर विजय सिंह चौहान, अशोक सिंह ठाकुर, केयर भूषण, बलदेव सिंह चौहान, मुकुंद कौशल, शिव शंकर शुक्ला आदि के नाम प्रसिद्ध है।
Similar questions