Hindi, asked by vanshikamanki150709, 5 hours ago

चाँद की पोशाक किस दिशा तक फैली हुई है ?

Answers

Answered by shishir303
2

➲ चाँद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है।

⏩  ‘शमशेर बहादुर सिंह’ द्वारा रचित कविता “चाँद से थोड़ी गप्पें” कविता में कवि कहता है कि चाँद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है। आकाश ही चाँद का वस्त्र है, अर्थात चाँद ने आकाश रूपी पोशाक को अपने ऊपर ओढ रखा है। चूंकि आकाश का विस्तार चारों दिशाओं में होता है इसलिये चाँद की आकाश रूपी पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है।  आकाश में जो तारे चमक रहे हैं वो इस चाँद की इस आकाश रूपी पोशाक में जड़े हुये सितारे की तरह हैं। चाँद का पूरा शरीर ही आकाश रूपी पोशाक से ढका है। केवल चाँद का सुंदर-सलोना, गोरा सा मुखड़ा ही इस पोशाक से बाहर दिखायी दे रहा है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

चाँद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है, तुम कैसे सही मानते हो। विस्तार पूर्वक बताओ।

https://brainly.in/question/11117377

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions