चंद्रमा को कलंकित कर सिर पर किसने धारण किया?
Answers
Answered by
1
चन्द्रमा को सिर पर शिवजी ने धारण किया। केशव द्वारा रचित बंदना में इस पौराणिक कथा का वर्णन किया गया है कि श्रापग्रस्त चंद्रमा को शिवजी ने किस प्रकार अपने मस्तिष्क पर धारण कर लिया।
• पौराणिक कथा के अनुसार चंद्रमा का विवाह दक्ष प्रजापति की 27 कन्याओं के साथ संपन्न हुआ । रोहिणी इन सभी कन्याओं से अधिक आकर्षक थी। चंद्रमा का रोहिणी पर अधिक स्नेह देखकर शेष कन्याओं ने दक्ष से अपना दुख प्रकट किया।
• दक्ष स्वभाव से क्रोधी प्रवृति के थे, उन्होंने क्रोध में आकर चन्द्र को श्राप दिया कि तुम क्षय रोग से ग्रस्त हो जाओगे।
• धीरे धीरे चंद्रमा की कलाएं क्षीण होना प्रारंभ हो गई
• जब चंद्रमा अंतिम सांसे गिन रहे थे तब भगवान शंकर ने चन्द्र को पुनर्जीवन का वरदान देकर अपने मस्तिष्क पर धारण कर लिया।
Similar questions