चांद सूरज और तारे में जानना क्यों जरूरी है?
please any hindi expert give the ans i will have to answer if you don't know don't write anything!!!!!i need two different ans
Answers
Answer:
चाँद सदियों से कवियों, शायरों, गीतकारों, चित्रकारों, प्रेमियों, यहां तक कि आध्यात्मिकता की राह के राहगीरों को भी प्रेरणा देता रहा है। यूं तो उसकी रोशनी भी अपनी नहीं है, लेकिन देने के मामले में उसने कभी कृपणता नहीं दिखाई। चांद न केवल प्रेरणा देता रहा है, बल्कि सदा से यह कौतूहल और आकर्षण का केन्द्र भी रहा है। इस धरती पर शायद ही कोई ऐसी संस्कृति होगी, कला की शायद ही कोई ऐसी विधा होगी, सभ्यता का शायद ही ऐसा कोई प्रतिमान होगा, जहां चांद की झलक न मिले। मिले भी क्यों नहीं, जब रात के वक्त सूर्य अपनी समस्त किरणों को समेट आसमान खाली कर चुका होता है, चांद ही होता है जो पूरी प्रकृति में न केवल सबसे आकर्षक होता है, बल्कि अपनी उपस्थिति से पूरी प्रकृति को खूबसूरत और मनमोहक बना देता है।
Answer:
चाँद और सूरज,कुदरत की दो अनमोल रचनाएं। दोनों का अद्भुत सौन्दर्य है। अपने समय पर उदय होते हैं और सृष्टि के कल्याणार्थ अपना अपना कर्त्तव्य निभाकर अस्त्त हो जाते हैं। ... चाँद अपनी चाँदनी की सुंदर छ्टा से रात्रि को सार्थक बनाता है और सूरज समस्त संसार को प्रकाशित करता है।