Hindi, asked by deepak2318, 5 months ago

चाँद सूरज
सूरज , नदी में कुछ विशेष गुण हैं। हम सब
में भी कई गण हैं।
जैसे मेहनती , विनोदी, गंभीर अदि ।​

Answers

Answered by nanditapsingh77
5

चाँद, सूरज और नदी में कुछ न कुछ विशेष गुण होता है, जैसे सूरज का तेज, चाँद की शीतलता, नदी का प्रवाहमान रहना आदि।

उसी तरह हम मानव में कुछ विशेष गुण होते हैं, हम में जो पाँच गुण हैं, वो इस प्रकार हैं...

विनम्रता – हमारी कोशिश रहती है, कि सबसे सदैव विनम्रता का व्यवहार करें।

दया – किसी असहाय को देखकर मन में दया का भाव उमड़ता है, कि उसकी कुछ मदद करें।

समर्पण – अपने काम के प्रति समर्पण का भाव है। किसी काम को करने का ठान लिया तो पूरा करके ही चैन लेते हैं।

शालीनता – अपना व्यवहार शालीन रखने की कोशिश करते हैं, और कोई असभ्य या फूहड़ व्यवहार न हो।

हँसमुख स्वभाव  – अपना व्यवहार पूरी तरह से हँसमुख रखतें है। हँसमुख स्वभाव के व्यक्ति को सब पंसद करते हैं।

HOPE IT HELPS.. PLZ MARK AS BRAINLIEST

Similar questions